इस्लामाबाद 29 मार्च (वार्ता) पाकिस्तान में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और यहां रविवार को काेरोना (कोविड-19) संक्रमितों की संख्या डेढ़ हजार को पार कर गयी तथा 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
पाकिस्तान में कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1528 हो गयी है। यहां कोरोना का सबसे अधिक प्रकोप पंजाब में है जहां 558 संक्रमित और पांच की मौत हुई है। सिंध में 481 संक्रमित और एक की मृत्यु हुई है। खैबर पख्तूनख्वा में 188 संक्रमित और चार की मौत हो चुकी है। बलूचिस्तान में 138 पीड़ित और एक की मृत्यु हुई है ।
गिलगिट-बाल्टिस्तान में 116 संक्रमित और एक की मौत हुई है। राजधानी इस्लामाबाद और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कोविड संक्रमित क्रमशः 43 तथा चार है।