महेश भट्ट की प्रोडक्शन की फिल्म जलेबी का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के साथ वरुण मित्रा फिल्म में लीड रोल में है। फिल्म जलेबी से एक्टर वरुण मित्रा और दिगांगना सूर्यवंशी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है।12 अक्टूबर को फिल्म रूपहले परदे पर दस्तक देगी। फिल्म का निर्देशन पुष्पदीप भारद्वाज कर रहे हैं।
बीते दिनों फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था जोकि कोरियन वॉर पिक्चर की हूबहू कॉपी कहे जाने को लेकर काफी विवाद में रहा था।
जलेबी के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। यूट्यूब पर अब तक जलेबी के ट्रेलर को 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
More than 2 million hearts have fallen in love💞with the #JalebiTrailer! Watch it to believe it: https://t.co/7BZvZMy6xB@Tweet2Rhea @varunmitra19 @DiganganaS @PushpdeepBhardw @MaheshNBhatt #MukeshBhatt @VisheshB7 @sakshib8 @sonymusicindia @Viacom18Movies #FeelTheLove #Jalebi pic.twitter.com/LvxOmu4Nli
— Vishesh Films (@VisheshFilms) September 10, 2018
फिल्म निर्माता महेश भट्ट अपनी फिल्म ‘जलेबी- द एवरलास्टिंग टेस्ट ऑफ लव’ के लिए काफी उत्साहित हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इसकी कहानी समस्याओं और कशमकश के बीच जिंदगी जीने पर आधारित हैं। भट्ट ने कहा, ‘जलेबी’ आपको बताती है कि जब पुरानी चीजें खत्म हो जाए और कुछ नया नहीं हो रहा हो तो कैसे जीएं।
देखें, फिल्म का ट्रेलर: